Katrina Vicky की Wedding पर Bollywood Celebs Reaction, Troll हुई Deepika Padukone | Boldsky

2021-12-10 317

Katrina Kaif has become Vicky Kaushal's bride. Katrina Kaif, wearing a gajra in her hair, a bangle in her hands, is looking no less than a queen. Katrina wore a beautiful red lehenga on the special day. At the same time, Vicky Kaushal is also looking very cool dude in an off white sherwani. Vicky-Katrina sitting on the wedding pavilion are looking so cute that it is difficult to take their eyes off them.Katrina-Vicky's Grand Wedding was in the headlines for many days. Their royal wedding was kept quite a secret. Both of them started a new journey of life by taking seven rounds at Six Senses Fort Barwara in Sawai Madhopur. Also vowed to be together for life. Katrina's Royal Wedding has become memorable for everyone. Whenever there will be mention of the Royal Wedding of Bollywood. Their marriage will definitely be discussed

कटरीना कैफ विक्की कौशल की दुल्हनियां बन ही गईं. बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा पहने कटरीना कैफ किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं. कटरीना ने खास दिन पर खूबसूरत सा रेड लहंगा पहना. वहीं विक्की कौशल भी ऑफ व्हाइट शेरवानी में एकदम कूल डूड लग रहे हैं. शादी के मंडप पर बैठे विक्की-कटरीना इतने प्यारे लग रहे हैं कि इन पर से नजरें हटाना मुश्किल है. कटरीना-विक्की की ग्रांड वेडिंग कई दिनों से सुर्खियों में थी. इनकी शाही शादी को काफी सीक्रेट रखा गया था. दोनों ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेकर जीवन का नया सफर शुरू किया. साथ ही जीवन भर के साथ रहने की कसमें खाईं. कटरीना की रॉयल वेडिंग में सभी के लिये यादगार बन गई है. जब-जब बॉलीवुड की रॉयल वेडिंग का जिक्र होगा. इनकी शादी की चर्चा जरूर होगी.

#KatrinaVickyWeddingReaction

Videos similaires